भारत में महारत्न,नवरत्न और मिनिरत्न कम्पनियों की सूची

भारत में महारत्न,नवरत्न और मिनिरत्न कम्पनियों की सूची




“लोक उद्यम विभाग” सभी केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSEs) का नोडल विभाग है और यह CPSEs से संबंधित नीतियां तैयार करता है. वर्तमान में लोक उद्यम विभाग; भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय का हिस्सा है. वर्तमान में भारत में 8 महारत्न कम्पनियाँ,16 नवरत्न कम्पनियाँ हैं और 74 मिनीरत्न कंपनियों को श्रेणी 1 और श्रेणी 2 में बांटा गया है. इस लेख में हम महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कम्पनियों के नाम बता रहे हैं. नीचे लिखी गयी कंपनियों को विभिन्न श्रेणियों में उनके टर्नओवर, मार्किट कैपिटल और लाभ के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है.

महारत्न कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
2. कोल इंडिया लिमिटेड
3. गेल (इंडिया) लिमिटेड
4. इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड
5. एनटीपीसी लिमिटेड
6. तेल एवं प्राकृतिक गैस कारपोरेशन लिमिटेड
7. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड
8. भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड

नवरत्‍न कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड
2. भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड
3. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
4. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
5. भारतीय पेट्रोलियम निगम लिमिटेड
6. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
7. राष्ट्रीय अल्युमीनियम कं. लिमिटेड
8. राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड
9. एनएमडीसी लिमिटेड
10. नेवेली लिग्नाइट कॉर्पो. लिमिटेड
11. ऑयल इंडिया लिमिटेड
12. पावर फाइनेंस कॉर्पो. लिमिटेड
13. पावर ग्रिड कॉर्पो. ऑफ इंडिया लिमिटेड
14. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
15. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड
16. भारतीय नौवहन निगम लिमिटेड

मिनीरत्न श्रेणी-I - केंद्रीय सरकारी उद्यमों के नाम इस प्रकार हैं;
1.  कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
2. अंतरिक्ष कार्पोरेशन लिमिटेड
3. कामराजार पोर्ट लिमिटेड
4. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
5. एचएलएल लाईफ केयर लिमिटेड
6. बीईएमएल लिमिटेड
7. इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन
8. ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड
9. सेन्ट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन
10. सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड
11.  इंडियन रीन्यूएबल एनर्जी डवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड
12. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया
13. ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
14.  बामर लारी एंड कंपनी लिमिटेड
15. गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
16. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
17. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
18. भारत डायनामिक्स लिमिटेड
19. एमएसटीसी लिमिटेड
20. हिंदुस्तान पेपर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
21. हाउसिंग एंड अर्बन डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
22. इंडिया टूरिज्म डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
23. मझगांव डॉक लिमिटेड
24. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड
25. चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
26.  भारत संचार निगम लिमिटेड
27. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
28. केआईओसीएल लिमिटेड
29.  इंडियन रेअर अर्थ्स लिमिटेड
30. मिश्र धातु निगम लिमिटेड
31.  प्रोजेक्ट्स एण्ड डेवलेपमेंट इण्डिया लिमिटेड
32. मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड
33.  महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
34.  एनएचपीसी लिमिटेड
35.   नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड
36. नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
37. नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड
38. एमएमटीसी लिमिटेड
39. नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड
40. नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रीक पावर कार्पोरेशन लिमिटेड
41. हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड
42. ओएनजीसी विदेश लिमिटेड
43. पवन हंस हैलीकॉप्टर्स लिमिटेड
44. राइट्स लिमिटेड
45. रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
46. रेल विकास निगम लि.
47. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
48.  मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड
49. सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड
50. सिक्यूरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
51. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
52. स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
53. टेलीकम्यूनिकेशन्स कंसलटेण्ट्स इंडिया लिमिटेड
54. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि.
55. टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड
56. एड्सिल (इंडिया) लि.
57. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
58. एचएससीसी (इंडिया) लि.
59. वापकोस लिमिटेड

मिनीरत्न श्रेणी - II - केंद्रीय सरकारी उद्यमों के नाम इस प्रकार हैं;
1. फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड
2. आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्यू कॉर्पो. आफ इंडिया लि.
3. सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड
4. पीईसी लिमिटेड
5. भारत पंप्स एंड कॉम्प्रेर्स लिमिटेड
6. इंडियन मेडिसिन्स एंड फार्मास्युटिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड
7. एचएमटी (इंटरनेशनल) लिमिटेड
8. मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड
9. एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड
10. इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड
11. मेकॉन लिमिटेड
12. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेट्स (आई) लिमिटेड
13. राजस्थान इलैक्ट्रोनिक्स एंड इन्स्टूमेंट्स लिमिटेड
14. सेण्ट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टिट्यूट लिमिटेड
15. नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड


"विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में नवरत्न और महारत्न कंपनियों के नाम अक्सर पूछे जाते हैं इसलिए विद्यार्थियों को इन कंपनियों के नाम ठीक से याद कर लेना चाहिए. ।

Comments

Popular posts from this blog

लट् लकार धातु रूप

Karak Hindi Grammar-कारक की परिभाषा, भेद और उदाहरण

वचन की परिभाषा,भेद और उदाहरण-Vachan in Hindi Grammar