भारत में महारत्न,नवरत्न और मिनिरत्न कम्पनियों की सूची
भारत में महारत्न,नवरत्न और मिनिरत्न कम्पनियों की सूची “लोक उद्यम विभाग” सभी केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSEs) का नोडल विभाग है और यह CPSEs से संबंधित नीतियां तैयार करता है. वर्तमान में लोक उद्यम विभाग; भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय का हिस्सा है. वर्तमान में भारत में 8 महारत्न कम्पनियाँ,16 नवरत्न कम्पनियाँ हैं और 74 मिनीरत्न कंपनियों को श्रेणी 1 और श्रेणी 2 में बांटा गया है. इस लेख में हम महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कम्पनियों के नाम बता रहे हैं. नीचे लिखी गयी कंपनियों को विभिन्न श्रेणियों में उनके टर्नओवर, मार्किट कैपिटल और लाभ के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है. महारत्न कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं: 1. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड 2. कोल इंडिया लिमिटेड 3. गेल (इंडिया) लिमिटेड 4. इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड 5. एनटीपीसी लिमिटेड 6. तेल एवं प्राकृतिक गैस कारपोरेशन लिमिटेड 7 . भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड 8. भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड नवरत्न कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं: 1. ...